Tuesday, 9 December 2014

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 11 और 12 में संस्कृत पढ़ाई जाएगी


 
09 Dec 2014 04:52:21 AM IST
Last Updated : 09 Dec 2014 04:56:11 AM IST







केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 11 और 12 में संस्कृत पढ़ाई जाएगी
केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 11 और 12 में संस्कृत पढ़ाई जाएगी
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा छठी से आठवीं तक तीसरी भाषा के तौर पर जर्मन की जगह संस्कृत को लागू करने के बाद कक्षा 11वीं और 12वीं में संस्कृत पढ़ाने की नीति फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
केवीएस ने सभी केंद्रीय विद्यालयों को भेजे पत्र में संस्कृत पढ़ाने के लिए संविदा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति करने को कहा है.
अधिकारियों ने कहा कि चुनिंदा विषय के तौर पर संस्कृत के अध्यापन की नीति थी लेकिन इसका कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा था और इसलिए 1980 के दशक से संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति रक गयी थी.
केवीएस के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 27 अक्तूबर को हुई 99वीं बैठक में 11वीं और 12वीं कक्षाओं में वैकल्पिक विषय के तौर पर संस्कृत पर जोर देने का फैसला किया


See Details

No comments: